लखनऊ, 5 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ नौ अगस्त को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि विरोध प्रदर्शन हर साल नौ अगस्त के दिन होने वाले क्रांति दिवस के दिन होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, “पूरे राज्य में ‘जंगल राज’ चल रहा है। हर जिले में अपराध के ग्राफ में उछाल आया है। हर जिले में सपा के कार्यकतार्ओं को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा नेता आपराधिक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं।”
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश से बाहर की जेल में भेजा जाए और इसके साथ ही उन्होंने सोनभद्र जिले के ऊंभा गांव के आदिवासियों को भूमि का आवंटन करने और राजस्व रिकॉर्ड में उनके नाम दर्ज करने की मांग की है।
मांगों की सूची में सोनभद्र मामले के आरोपियों पर सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग भी शामिल है।
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सदस्य सांसद मोहम्मद आजम खान और विधायक अब्दुल्ला आजम को प्रताड़ित किए जाने को रोकने की भी मांग करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में पूरे राज्य में हत्या के 729 मामले, दुष्कर्म के 803 मामले, लूट के 799 मामले, डकैती के 60 मामले और अपहरण की 2,500 घटनाएं हुई हैं। राज्य में ‘जंगल राज’ चल रहा है। अगर राज्य में भाजपा का मनमाना रवैया नहीं रोका गया, तो प्रदेश में अराजकता फैल जाएगी।”