जम्मू: भारी बारिश के बावजूद पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 2370 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था शनिवार को यहां भगवती नगर स्थित यात्री निवास से रवाना हुआ।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 74 सरकारी और निजी वाहनों में रवाना हुए इस जत्थे में 1773 पुरूष, 356 महिलायें, 47 बच्चे और 194 साधु शामिल है अमरनाथ यात्रा के बालटाल तथा नुनवन मार्गो पर हल्की वर्षा के चलते यात्रा करीब दो घंटे रोक दी गई थी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।
वहीं दोनों आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से 10,985 यात्री पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए। इसके बाद जब बारिश थमी तो 7,820 श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके थे। बताया जा रहा है कि दो दिन में करीब 15 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लिए हैं।