Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » 84 घंटे के गतिरोध के बाद नेपाल हवाईअड्डे पर संचालन बहाल

84 घंटे के गतिरोध के बाद नेपाल हवाईअड्डे पर संचालन बहाल

काठमांडू, 8 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल में तुर्की एयरलाइन के यात्री विमान ए330 के रनवे पर फिसलने के चार दिन बाद और 84 घंटे के अंतराल के बाद नेपाल के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर शनिवार शाम सामान्य संचालन शुरू कर दिया गया।

इस बीच देश के भीतर और बाहर जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने के कारण हजारों यात्री हवाईअड्डे पर ही फंसे रहे।

विमान अधिकारियों के मुताबिक, हवाईअड्डे पर रविवार से सेवाएं बहाल होने के बाद 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने हवाईअड्डे पर उतर चुकी हैं। सभी बाधित सेवाओं का संचालन शुरू करने के लिए पांच दिनों तक लगातार चौबीस घंटे सेवाएं जारी रहेंगी।

काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर नेपाल एयरलाइंस एयरबस ए320 पहला विमान था, जिसे उड़ान भरने की मंजूरी दी गई। इस विमान ने रात्रि 10.22 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। शनिवार को शाम 7.30 बजे घरेलू पार्किं ग क्षेत्र से तुर्की के विमान को हटाए जाने के एक घंटे बाद टीएईआई प्रशासन ने मार्ग स्पष्ट होने की सूचना जारी की।

टीएआई के महाप्रबंधक, बीरेंद्र कुमार श्रेष्ठ के मुताबिक, “तुर्की के विमान को रनवे से हटाने के लिए बचाव दल को 50 से अधिक घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।”

उन्होनें कहा, “सभी आवश्यक प्रणालियों की जांच के बाद हमने विमान चालक को विमान उड़ाने की मंजूरी दी।”

हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, “बाधित विमान को हटाने के लिए लगभग 1,000 लोगों को तैनात किया गया।”

एक अनुमान के मुताबिक, बुधवार से 50,000 यात्री काठमांडू हवाईअड्डे पर फंसे हुए थे।

श्रेष्ठ ने मीडिया को बताया, “भीड़ को संभालने के लिए हम अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर अतिरिक्त विमान चलाने की मंजूरी देने के लिए तैयार हैं।”

84 घंटे के गतिरोध के बाद नेपाल हवाईअड्डे पर संचालन बहाल Reviewed by on . काठमांडू, 8 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल में तुर्की एयरलाइन के यात्री विमान ए330 के रनवे पर फिसलने के चार दिन बाद और 84 घंटे के अंतराल के बाद नेपाल के एकमात्र अंतर्रा काठमांडू, 8 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल में तुर्की एयरलाइन के यात्री विमान ए330 के रनवे पर फिसलने के चार दिन बाद और 84 घंटे के अंतराल के बाद नेपाल के एकमात्र अंतर्रा Rating:
scroll to top