सैन फ्रांसिस्को, 8 मार्च (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को कहा कि उसका विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अब दुनियाभर में 80 करोड़ से भी ज्यादा डिवाइसेज पर चल रहा है, जो उसके एक अरब वैश्विक यूजर के लक्ष्य के आधिक करीब हो गया है।
मॉडर्न लाइफ एंड डिवाइसेज ग्रुप के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट यूसुफ मेहदी ने ट्वीट किया, “विंडो 10 डिवाइसेज के 80 करोड़ की संख्या तक पहुंचाने में हमारी सहायता करने के लिए तथा विंडो के इतिहास में सर्वाधिक ग्राहक संतुष्टि के लिए हमारे सभी उपभोक्ताओं और साझेदारों को धन्यवाद।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलाई 2015 में लांच होने के बाद विंडो 10 को 80 करोड़ यूजर्स की संख्या पर पहुंचने में तीन साल और आठ महीने का समय लगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 के एक अरब वैश्विक यूजर तीन साल के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पिछले साल वह इसे पूरा नहीं कर पाई।
कंपनी ने सितंबर 2018 में घोषणा की थी कि लगभग 70 करोड़ डिवाइसेज पर विंडो 10 चल रही है। तब लग रहा था कि वह छह महीने से कम समय में एक अरब यूजर के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी।