इंचेयोन, 7 मई – दक्षिण कोरिया की फुटबाल लीग, के-लीग आठ मई से दोबारा शुरू होगी। कोरोनावायरस के कारण इस लीग को स्थगित कर दिया गया था जो अब दो महीने बाद लौटेगी। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं जिन्हें वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानना होगा।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी मैच से पहले अपनी विपक्षी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे। उन्हें मैदान पर थूकने को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से बात नहीं कर सकते जबकि प्रशिक्षकों को डगआउट में मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
डेली मेल ने इंचेयोन युनाइटेड के कप्तान किम डो हायेओक के हवाले से लिखा है, “हम मैदान पर थूकेंगे नहीं, लेकिन मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों से बात न करें, ये नामुमकिन है।”
उन्होंने कहा, “प्रशंसकों के साथ खेलना हमेशा से अच्छा रहता है लेकिन अगर हम सभी वायरस को फैलने से रोकने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं तो जल्दी प्रशंसक सीटों पर होंगे।”
मजूबरी में लगाए गए ब्रेक के बाद जो पहला मैच खेला जाएगा वो जेयोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स के बीच होगा।