रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। रेल नक्शे में अब छतरपुर भी शामिल हो गया है। उत्तर मध्य रेल प्रशासन ने इलाहाबाद से रेलमार्ग द्वारा अब मध्य प्रदेश का छतरपुर जोड़ दिया है।
यह रास्ता खजुराहो होकर निकला है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर यात्री ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी इस रूट पर रेलवे सिर्फ मालगाड़ी चलाएगा। मार्च 2016 के बाद इस रूट पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।
एनसीआर के झांसी डिवीजन के ललितपुर-सिंगरौली प्रोजेक्ट पूर्व पीएम अटल बिहारी के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था। इस रेलमार्ग पर खजुराहो से छतरपुर होकर ललितपुर तक पहले रेल लाइन बिछानी थी।
इस वित्तीय वर्ष में मवई से खजुराहो के बीच 100 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण किया गया। इस 100 किलोमीटर के खंड पर मवई से खडगापुर (23 किमी) को यात्री यातायात के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।