बीजिंग। चीन के शिहुंआ प्रांत में शनिवार सुबह आए जबरदस्त भूकंप से करीब 72 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस भूकंप में छह सौ लोग घायल हो गए हैं। इस क्षेत्र में यह पांच वर्ष में आया दूसरा सबसे बड़ा भूकंप है। राहत कार्य के लिए करीब दो हजार सैनिकों को चेंगडू मिलिट्री एरिया कमांड से रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा चेंगडू में भी राहत कैंप लगाए गए हैं। सुबह से अब तक यहां करीब आठ भूकंप आ चुके हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई है। हालांकि चाइनीज अर्थक्यूक नेटवर्क सेंटर ने इसकी तीव्रता सात बताई है। यह भूकंप स्थानीय समय मुताबिक सुबह आठ बजकर दो मिनट पर आया। भूकंप के झटके इसके केंद्र शिहुंआ से करीब 71 किलोमीटर दूर राजधानी चेंदगू में भी महसूस किए गए।
सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन के पश्चिमी शिहुंआ प्रांत में आए भूकंप में सैकड़ों लोगों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में अभी तक बारह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। वहीं जबकि चाइना न्यूज़ सर्विस मृतकों का आंकड़ा 28 बता रही है।
एक स्थानीय नागरिकों के मुताबिक भूकंप के झटके करीब बीव सेकेंड तक महसूस किए गए। गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी भूकंप आ चुका है। मई 2008 में सिचुआन में आठ की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 90 हजार लोग मारे गए थे।