तेहरान, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य ईरान में एक यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 66 लोग सवार थे। प्रशासन ने यात्रियों की हालत के बारे में कोई निश्चित जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
तेहरान, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य ईरान में एक यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 66 लोग सवार थे। प्रशासन ने यात्रियों की हालत के बारे में कोई निश्चित जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि ऐसमैन एयरलाइंस का दो इंजन वाला विमान एटीआर 72, खराब मौसम की वजह से सेमिरोम कस्बे के पास देना पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
‘प्रेस टीवी’ के अनुसार, विमान तेहरान से दक्षिण-पश्चिमी शहर यासूज जा रहा था।
सेमिरोम में अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचना बहुत कठिन है और भारी कोहरे और बारिश के कारण बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर उतर नहीं कर पा रहे हैं।
विमानन कंपनी ने प्रारंभ में जारी एक बयान में कहा था कि दुर्घटना में सभी 66 यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन बाद में वह इस बयान से पलट गई।
कंपनी ने कहा, “क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों के कारण हम दुर्घटनास्थल तक अभी भी पहुंच नहीं पाए हैं और इसलिए हम इस विमान के सभी यात्रियों के मारे जाने के बारे में पुष्टि नहीं कर सकते।”
ईरानी आपात सेवा विभाग के प्रवक्ता मोज्तबा खालेदी ने कहा कि बचाव दल घटनास्थल तक पहुंच गए हैं और मलबे को खोज रहे हैं।
एयर कंट्रोलर्स का लगभग आठ बजे विमान से संपर्क टूट गया। विमान में दो सुरक्षाकर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट, पायलट, को-पायलट और 60 यात्री सवार थे।
बीबीसी के अनुसार, ईरान में हाल के वर्षो में कई विमान दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।