वे कौन नेताजी हैं जिन्हें देश की राजधानी में उपहार में मिला 5BHK आशियाना
(खुसुर-फुसुर)– लाकडाउन में राजनैतिक खबरें भी ठंडी पड़ी हैं लेकिन सूत्र जाग रहे हैं ,एक सूत्र ने जानकारी दी मप्र के एक कद्दावर नेताजी को एक धनबली नेताजी ने दिल्ली में 5bhk फ्लैट उपहार स्वरूप दिया है ,महाकौशल प्रांत के इन नेताजी ने अपने बेहतर राजनैतिक भविष्य के मद्देनजर इस गिफ्ट से महोदय को नवाजा है। छुपाछुपी की ये खबरें अंदरखानों से अब निकल कर बाहर आने लगी हैं और प्रदेश के मुखिया तक पहुँच गयी हैं।