भोपाल। नगर निगम 3 महीने बाद भी स्लॉटर हाउस के लिए नई जगह नहीं ढूंढ़ पाया है। जबकि एनजीटी ने नई जगह का प्रपोजल तैयार के लिए दो महीने का समय दिया था। स्लॉटर हाउस से हो रहे प्रदूषण मामले पर एनजीटी में चले रहे मामले पर बुधवार को हुई सुनवाई में एनजीटी ने नगर निगम को इस मामले में फटकार लगाई।
एनजीटी ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम से पूछा है क्यों ना स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया जाए। वहीं एनजीटी ने इस मामले में नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक को स्वयं पेश होकर जवाब देने को कहा है। एनजीटी ने नगर निगम को प्रपोजल तैयार करने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया है।
गौरतलब है कि 22 मई को हुई सुनवाई में एनजीटी ने नगर निगम को स्लॉटर हाउस के वैकल्पिक स्थान तलाशने के लिए 2 महीने का वक्त दिया था। एनजीटी ने कहा है कि स्लॉटर हाउस से संबंधित गतिविधियां संचालित करने के लिए जो जगह तलाश करें जिसमें स्थानीय लोगों से पहले ही अनापत्ति ले ली जाए। साथ ही स्लॉटर हाउस की शिफ्टिंग के लिए प्रस्तावित योजना में इसके निर्माण एवं विकास कार्यों में आने वाली अनुमानित लागत के साथ प्लान पेश किया जाए।
पत्रिका से साभार