Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 40 कलाकारों की कृतियां होंगी नीलाम | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 40 कलाकारों की कृतियां होंगी नीलाम

40 कलाकारों की कृतियां होंगी नीलाम

कोच्चि, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के कोच्चि शहर में स्थित कोच्चि बिनाले फाउंडेशन (केबीएफ) को कम से कम 40 कलाकारों ने अपनी कृतियां दान में दी है। चित्र व मूर्ति कृतियों की नीलामी 7 अप्रैल को मुंबई में होगी।

यहां ‘कोच्चि मुजिरिस बिनाले’ नाम से 108 दिनों की कार्यशाला चलती है। इस कार्यशाला के दूसरे संस्करण का समापन 29 मार्च को हुआ।

एक बयान में शनिवार को बताया गया कि कार्यशाला में बनाए गए चित्रों को नीलाम किया जाएगा। नीलामी का मकसद केबीएफ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है।

चित्र-कृतियों की नीलामी सैफ्रोन आर्ट के साथ मिलकर की जा रही है। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में 7 अप्रैल को नीलामी से पहले चित्रों का पूर्वालोकन शाम 6.30 बजे किया जा सकेगा। शाम 7 बजे तक पंजीकरण किया जाएगा और नीलामी रात 8 बजे होगी।

आयोजकों ने ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था भी की है। जो लोग नीलामी में मौजूद नहीं रह सकते, वे सैफ्रोन आर्ट की वेबसाइट या फोन के जरिये बोली लगा सकते हैं।

ऑनलाइन नीलामी में भाग लेने वाले अभी से अपनी बोली लगा सकते हैं। बोलीदाता सैफ्रोनआर्ट डॉट/ऑक्शन/कोच्चि-मुजरिस-बिनाले-फनड्राइजर-ऑशन-2015-3742 पर लॉगइन कर सकते हैं। प्रत्यक्ष नीलामी खत्म होते ही ऑनलाइन नीलामी भी बंद कर दी जाएगी।

फाउंडेशन को हालांकि केरल सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलती है, लेकिन राशि जारी होने में विलंब के कारण गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं।

मुंबई के एक मूर्तिकार नवजोत अल्ताफ ने ‘सिरहा’ शीर्षक अपनी कृति दान में दिया है। उन्होंने कहा, “बिनाले जैसे आयोजन में सहयोग करना मुझे अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि आगामी वर्षो में भी इस तरह का आयोजन होता रहे।”

40 कलाकारों की कृतियां होंगी नीलाम Reviewed by on . कोच्चि, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के कोच्चि शहर में स्थित कोच्चि बिनाले फाउंडेशन (केबीएफ) को कम से कम 40 कलाकारों ने अपनी कृतियां दान में दी है। चित्र व मूर्ति क कोच्चि, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के कोच्चि शहर में स्थित कोच्चि बिनाले फाउंडेशन (केबीएफ) को कम से कम 40 कलाकारों ने अपनी कृतियां दान में दी है। चित्र व मूर्ति क Rating:
scroll to top