अलग राज्य तेलंगाना पर शुरू हुआ बवाल बढ़ता ही जा रहा है। अलग तेलंगाना के विरोध में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद आज कुछ केंद्रीय मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं।
दिल्ली में गुरुवार को तेलंगाना के खिलाफ हुई एक बैठक के बाद मानव संसाधन मंत्री (एचआरडी) पल्लम राजू समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों और 10 कांग्रेस सांसदों के आज इस्तीफा सौंपने की संभावना है।
इस बैठक में सीमांध्र के सांसदों के अलावा चार केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे। इनमें एचआरडी मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू भी थे। माना जा रहा है कि देर रात हुए फैसले के अनुसार पहले सभी सांसद संसद में मिलेंगे और फिर एक साथ इस्तीफा सौंपेंगे।
अलग तेलंगाना के खिलाफ दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश तक बवाल मचा हुआ है। तटीय आंध्र प्रदेश के नेता एक बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं।
गुरुवार को इस मामले में आंध्र प्रदेश के ढांचागत एवं निवेश मामलों के मंत्री गंता श्रीनिवास राव ने मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी को इस्तीफा सौंप दिया था।
उनके बाद आंध्र प्रदेश नौ कांग्रेसी विधायकों और तीन विधान परिषद सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
फिर शाम होते-होते तेलुगूदेशम पार्टी के विधायक भी इस्तीफे की चिट्ठी लेकर पहुंच गए। तेलुगूदेशम पार्टी के 14 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
इसके अलावा रॉयलसीमा और तटीय आंध्र में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है।