नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। केद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में चौथी पीढ़ी (4जी) की प्रौद्योगिकी एक नई क्रांति सिद्ध होगी।
इस प्रौद्योगिकी से भारत के आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने विजन 4जी एलटीई दूरसंचार समारोह 2015 में कहा, “हम 4जी के दृष्टिकोण और एलटीई प्रौद्योगिकी की कीमत को पहचानते हैं और मानते हैं कि यह भारतीय आर्थिक विकास की एक बड़ी संभावना के साथ दूरसंचार क्षेत्र में अगली क्रांति बनने जा रहा है।”
सरकार ने डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम जैसी पहल की है और देश में डिजिटल लॉकर और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण की संकल्पना पेश की है।
उन्होंने कहा, “हम उपभोक्ता संतुष्टि और दूरसंचार क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्धारित की गई नीतिगत पहलों का सभी अंतिम उपभोक्ताओं को लाभ मिले।”