मेड्रिड, 22 मार्च (आईएएनएस)। एथलेटिक बिलबाओ के खिलाड़ी अरिट्ज अदुरिज ने कहा है कि 35 की उम्र में स्पेन की फुटबाल टीम में वापसी करना काफी अजीब है।
सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “स्पेन की टीम में 35 की उम्र में वापसी करना आम बात नहीं है। इसी कारण मैं काफी खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं पूरे उत्साह के साथ टीम से जुड़ने को तैयार हूं और टीम की हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।”
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टीम के मुख्य कोच विसेंटे डेल बोस्के ने कहा कि अदुरिज को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है।
इटली और रोमानिया के साथ होने वाले मैत्री मैच में अदुरिज के पास अपने आप को साबित करने का मौका है, जिससे वह यूरो 2016 की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।