Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » 35वें राष्ट्रीय खेल : केरल की तैयारियां पूरी, अब खिलाड़ियों की बारी

35वें राष्ट्रीय खेल : केरल की तैयारियां पूरी, अब खिलाड़ियों की बारी

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में शनिवार से शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगले दो हफ्तों तक चलने वाला यह आयोजन भारतीय एथलीटों के लिए एक बड़ा मंच है जहां सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

आयोजन से ठीक पहले हालांकि राज्य के बड़े समाचार पत्र से संबद्ध प्रबंधन कंपनी को ‘रन केरला रन’ कार्यक्रम का प्रबंधन सौंपने और 10.62 करोड़ रुपये के भुगतान के खुलासे के बाद मीडिया के एक समूह के आयोजन के खिलाफ उठ खड़े होने की घटना ने भी चर्चा बटोरी।

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी लगातार इन आरोपों को नकारते रहे और कहा कि ऐसी घटनाओं से आयोजकों का मनोबल गिरेगा।

चांडी ने कहा, “मैंने हमेशा कहा कि अगर हमें लिखित शिकायत मिलती है तो हम विवादों पर गौर करने के लिए तैयार हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आयोजकों ने शानदार कार्य किया है।”

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह शनिवार को ग्रीन फील्ड स्टेडियम में होगा। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

राजधानी के बाहरी क्षेत्र में नए निर्मित हुए इस स्टेडियम में 40,000 से ज्यादा दर्शको के बैठने की क्षमता है।

खेल प्रतियोगिताएं रविवार से शुरु होंगी और यह पहली बार है जब राष्ट्रीय खेलों का आयोजन एक से ज्यादा जिले में आयोजित किया जाना है।

खेलों का आयोजन राज्य के सात जिलों के 30 विभिन्न स्थानों पर होना है जबकि इसकी समाप्ति 14 फरवरी को होगी।

खेलों के आयोजन से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार यह सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है जहां करीब 10,000 एथलीट हिस्सा लेंगे। साथ ही करीब 2,500 पत्रकार इन खेलों को कवर करने के लिए यहां पहुंचेंगे।

खेल आयोजन के मुख्य आयुक्त जैकब पूनोस और उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले कई हफ्तों और महीनों से लगातार यहां काम कर रही है।

माना जा रहा है कि इसके मेगा खेल आयोजन में करीब 611 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें करीब 456.50 करोड़ रुपये केवल खेल के लिए मूलभूत संरचना तैयार करने में लगे।

देश भर से इस आयोजन में हिस्सा लेने आ रहे एथलीटों के लिए तैयार खेल गांव भी यहां आकर्षण का एक मुख्य केंद्र होगा जहां करीब 5,000 एथलीटों, कोच और अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है।

खेल गांव में बनाई गईं 365 घरेलू इकाइयों में तीन स्टार होटल की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

राष्ट्रीय खेलो के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी और लंबी दूरी की स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाली केरल की प्रीजा श्रीधरन ने कहा कि गृह राज्य में खेलों के आयोजन से निश्चित ही केरल की टीम को फायदा होगा क्योंकि बड़ी संख्या में प्रशंसक उनके साथ होंगे।

वहीं, राज्य के खेल मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन के अनुसार कम समय मिलने के कारण खेलों के आयोजन की तैयारी एक बड़ी चुनौती थी। राधाकृष्णन ने आयोजकों को कम समय में बेहतर तैयारी के लिए धन्यवाद दिया।

35वें राष्ट्रीय खेल : केरल की तैयारियां पूरी, अब खिलाड़ियों की बारी Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में शनिवार से शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगले दो हफ्तों तक चलने वाला यह आयोजन भारती तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में शनिवार से शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगले दो हफ्तों तक चलने वाला यह आयोजन भारती Rating:
scroll to top