जल-संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने ऋण देने की महत्वाकाँक्षी योजना प्रारंभ की है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसके लिये वे किसी भी बैंक में ऋण के लिये आवेदन कर सकते हैं। श्री मलैया आज दमोह में उच्च शिक्षा ऋण शिविर में 31 छात्र-छात्रा तथा उनके अभिभावकों को स्वीकृत ऋण राशि के चेक प्रदान कर रहे थे।
मंत्री श्री मलैया ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जिले की छात्रा सृष्टि तिवारी की तरह अन्य विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करें। श्री मलैया ने छात्र-छात्राओं से पढ़-लिखकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने को कहा। उन्होंने गाँव में विशेष रूप से लघु एवं कुटीर उद्योग लगाये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। शिविर में कलेक्टर सहित जन-प्रतिनिधि एवं बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे।