नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। काले धन पर समुचित कार्रवाई नहीं करने के विपक्ष के आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन रखने वालों को चेताया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि काला धन रखने वाले 30 सितम्बर तक उसकी घोषणा कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि काला धन घोषित करने के लिए सरकार की ओर से पहले ही 30 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए साक्षात्कार में काला धन पर कार्रवाई के संबंध में अपनी सरकार का बचाव किया और कहा, “मेरी सरकार ने काला धन पर सबसे पहले एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की। यह काम कर रहा है और सर्वोच्च न्यायालय इसकी निगरानी कर रहा है। हमने कानून भी बनाए हैं, ताकि कोई भी धन भारत से विदेश न भेज सके।”
उन्होंने कहा, “देश में काला धन को लेकर कानून में बदलाव किया है और जो कोई भी 30 सितम्बर तक काले धन की घोषणा करना चाहता है, वह इससे जुड़ सकता है। यदि आपने जानबूझकर या अनजाने में (काला धन रखने) की गलती की है तो मैंने एक रास्ता दिया है.. यदि मैं 30 सितम्बर के बाद कोई कड़ी कार्रवाई करूं तो इसका दोष मुझपर नहीं होगा।”
सरकार ने एक जून को आय घोषणा योजना (आईडीएस) की शुरुआत की थी, जिसके तहत काला धन रखने वालों को 30 सितम्बर तक इसकी घोषणा करने और इसपर कर एवं दंड के रूप में 45 प्रतिशत का भुगतान कने की व्यवस्था है।