देहरादून। दैवीय आपदा से हुई भारी तबाही के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा जल्द प्रारंभ कराने की दिशा प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार ने आपदा में क्षतिग्रस्त हुए बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री मार्गो को 30 सितंबर तक खोलने का लक्ष्य तय किया है, जिसके बाद इन तीनों धामों की यात्रा प्रारंभ कर दी जाएगी।
केदारनाथ मंदिर के आसपास जरूरी सुविधाओं का विकास व पैदल मार्ग के निर्माण के बाद वहां आवाजाही शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है।
सचिवालय में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सदस्यों व उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ धाम के लिए गरुड़चट्टी में बेसकैंप बनाया जा रहा है, ताकि वहां के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। सरकार व मंदिर समिति केदारनाथ धाम में जल्द पूजा प्रारंभ कराना चाहती है। केदारनाथ में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, पुलिस व लोक निर्माण विभाग व्यापक स्तर पर प्रयास करेंगे। सेना केदारनाथ के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बना रही है। मौसम साफ होते ही मंदिर समिति के सदस्यों, जीएसआइ व एएसआइ की टीम केदारनाथ जाकर स्थिति का आकलन करेगी।