Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 3 होली स्पेशल ट्रेन लगाएंगी एक-एक जोड़ी विशेष ट्रिप | dharmpath.com

Monday , 24 February 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 3 होली स्पेशल ट्रेन लगाएंगी एक-एक जोड़ी विशेष ट्रिप

3 होली स्पेशल ट्रेन लगाएंगी एक-एक जोड़ी विशेष ट्रिप

पूर्वोत्तर रेल के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस निर्णय के फलस्वरूप 05037 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 25 मार्च शुक्रवार को गोरखपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोंडा से 17.10 बजे, सीतापुर कैंट से 20.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05038 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 26 मार्च शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 07.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.25 बजे, सीतापुर कैंट से 15.50 बजे, गोंडा से 18.45 बजे, बस्ती से 20.35 बजे तथा खलीलाबाद से 21.06 बजे छूटकर गोरखपुर 21.55 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 16, तथा 2 एसएलआर/एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 05113 छपरा-दिल्ली होली विशेष गाड़ी 26 मार्च शनिवार को छपरा से 17.10 बजे प्रस्थान कर बलिया से 18.25 बजे, मऊ से 20.25 बजे, मुहम्मदाबाद से 20.50 बजे, आजमगढ़ से 21.25 बजे, खोरासन रोड से 22.32 बजे, शाहगंज से 23.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दूसरे दिन 04.40 बजे, मुरादाबाद से 09.55 बजे छूटकर दिल्ली 13.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05114 दिल्ली-छपरा होली विशेष गाड़ी 27 मार्च, रविवार को दिल्ली से 15.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 18.10 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.05 बजे, शाहगंज से 05.45 बजे, खोरासन रोड से 06.10 बजे, आजमगढ़ से 06.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07.10 बजे, मऊ से 07.40 बजे, बलिया से 09.20 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 18, तथा 02 एसएलआर/एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

वहीं 05039 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 26 मार्च, शनिवार को गोरखपुर से 12.00 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर से 13.15 बजे, बढ़नी से 14.45 बजे, तुलसीपुर से 15.42 बजे, बलरामपुर से 16.10 बजे, गोंडा से 17.10 बजे, सीतापुर कैंट से 20.30 बजे दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05040 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 27 मार्च, रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 07.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.25 बजे, सीतापुर कैंट से 15.50 बजे, गोंडा से 18.45 बजे, बलरामपुर से 19.40 बजे, तुलसीपुर से 20.22 बजे, बढ़नी से 21.05 बजे, आनंदनगर से 22.15 बजे छूटकर गोरखपुर 23.30 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा 2 एसएलआर/एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

3 होली स्पेशल ट्रेन लगाएंगी एक-एक जोड़ी विशेष ट्रिप Reviewed by on . पूर्वोत्तर रेल के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस निर्णय के फलस्वरूप 05037 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 25 मार्च शुक्रवार को गोर पूर्वोत्तर रेल के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस निर्णय के फलस्वरूप 05037 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 25 मार्च शुक्रवार को गोर Rating:
scroll to top