राजामहेंद्रवरम (आंध्र प्रदेश)- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. परियोजनाओं का उद्देश्य काकीनाडा विशेष आर्थिक क्षेत्र, एसईजेड बंदरगाह और मछली पकड़ने से संबंधित बंदरगाह को सड़क संपर्क प्रदान करना और काकीनाडा बंदरगाह के माध्यम से चावल, समुद्री भोजन, तेल, लौह अयस्क, जैव ईंधन और ग्रेनाइट के निर्यात को सुगम बनाना है.
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कहा कि इन सड़क परियोजनाओं में कैकरम, मोरमपुडी, अंदरराजवरम, तेताली और जोंनाडा में पांच फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ये फ्लाईओवर नामवरम, सैटेलाइट सिटी, मंडपेटा, रामचंद्रपुरम, काकीनाडा, अंदरराजवरम, निदादावोलु, तनुकु टाउन और कैकरम जैसे स्थानों के लिए परेशानी मुक्त एवं सुरक्षित यातायात प्रदान करेंगे.