भोपाल :मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 29 जून से विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इसमें बैतूल, होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, सीहोर, देवास, इंदौर, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, हरदा, छिन्दवाड़ा जिले के तीर्थ-दर्शनार्थी को वैष्णोदेवी, रामेश्वरम एवं तिरुपति की यात्रा करवाई जायेगी।
इस योजना में 29 जून को बैतूल से 201, होशंगाबाद से 204, भोपाल से 270, रायसेन से 150 तथा सीहोर से 151 तीर्थ-यात्री बैतूल-होशंगाबाद-हबीबगंज होते हुए वैष्णोदेवी के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार 30 जून को नीमच से रामेश्वरम की यात्रा शुरू होगी जिसमें नीमच से 310, मंदसौर से 330 तथा रतलाम से 337 तीर्थ-यात्री रहेंगे, 9 जुलाई को इंदौर से 372, देवास से 215, सीहोर से 211 तथा धार से 180 तीर्थ-यात्री रामेश्वरम के लिये रवाना होंगे।
तिरुपति के लिये 10 जुलाई को शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, दतिया से 206 तथा भिण्ड से 209 तीर्थ-यात्री को रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार 14 जुलाई को खण्डवा से 215, खरगोन से 200, बड़वानी से 153, हरदा से 152 तथा छिन्दवाड़ा से 256 तीर्थ-यात्री को रामेश्वरम तीर्थ-स्थल की यात्रा करवाई जायेगी।