लखनऊ, 19 फरवरी (आईएएनएस)। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के खिलाफ अपनी अर्जी दाखिल की है। इनका दावा है कि कंपनी धोखा कर रही है।
एसोचैम उत्तर प्रदेश ने कहा कि फ्रीडम 251 के मामले में उसने शुक्रवार को लखनऊ में हजरतगंज के पुलिस अधीक्षक (पूर्व) को एक अर्जी दी है। एसोचैम के उपाध्यक्ष संदीप सक्सेना ने अपनी इस अर्जी में फ्रीडम 251 मोबाइल की बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
इस अर्जी में लिखा गया है कि जिन फीचर्स को 251 रुपये में देने की बात की जा रही है, वैसा फोन 3,000 रुपये से कम कीमत में नहीं बनाया जा सकता।
एसोचैम ने पुलिस अधीक्षक हजरतगंज से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है।