Saturday , 6 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

4906भोपाल :

भोपाल एवं समस्त जिला मुख्यालयों तथा 53 हजार 896 मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलवाई जायेगी। दिवस के उपलक्ष्य में समस्त शासकीय, विभाग, राजस्व मण्डल ग्वालियर, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उनके अधीनस्थ आने वाले सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में शपथ दिलवाई जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी सभी संबंधितों को शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने नागरिकों से अपील की है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल हों। मुख्य कार्यक्रम सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय 7 नं. बस स्टॉप पर प्रात: 10.30 होगा। जिला स्तरीय एवं मतदाता केन्द्रों में होने वाले समारोह में भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शपथ लेने का अनुरोध किया गया है।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस Reviewed by on . भोपाल : भोपाल एवं समस्त जिला मुख्यालयों तथा 53 हजार 896 मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्ध भोपाल : भोपाल एवं समस्त जिला मुख्यालयों तथा 53 हजार 896 मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्ध Rating:
scroll to top