नई दिल्ली:देश में हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से इस बात का ऐलान किया. उन्होंने खुद अधिसूचना की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि देश में 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा. इस दिवस परअब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने अमित शाह के पोस्ट को रि-पोस्ट कर कहा, ’25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना हमें याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को रौंदा गया था, तब क्या हुआ था. यह प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिसने आपातकाल की ज्यादतियों के कारण कष्ट झेले, जो भारतीय इतिहास का एक काला दौर था.’