उज्जैन-मध्यप्रदेश के उज्जैन में मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए है। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि, उल्दी-दस्त के शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जैन जिले के स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त के शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल महिदपुर में भर्ती कराया गया है, सभी बच्चे खतरे बाहर हैं।