भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने 24 और राजनैतिक दलों को अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के रूप में पंजीबद्ध किया है। अब तक आयोग में कुल 1593 राजनैतिक दल अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के रूप में रजिस्टर्ड थे। पंजीबद्ध हुए 24 दलों को मिलाकर अब इनकी संख्या 1617 हो गई है।
आयोग ने जिन 24 राजनैतिक दलों को रजिस्टर्ड किया है, उनमें गरीब आदमी पार्टी, हम सबकी पार्टी, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी, अपना दल युनाईटेड पार्टी, सर्वजन समता पार्टी, सिक्किम लिब्रेशन पार्टी, मानव अधिकार नेशनल पार्टी, फ्री थॉट पार्टी ऑफ इंडिया, भारत देशभक्ति संगठन, भारतीय ग्रामवासी पार्टी, जनता राज पार्टी, एझुची तमिलारगल मुन्नेत्रा कझगम, अखिला केला, त्रिन्जनूल पार्टी, इंडिपेंडेंट इंडियन कांग्रेस, महाजना सोशलिस्ट पार्टी, एक्स सैनिक किसान पार्टी, जम्मू एंड काश्मीर पिर पेंजल अवामी पार्टी, आवामी विकास पार्टी, गाँधी एकता पार्टी, हिन्दुस्तान अवाम पार्टी, भारतीय सामाजिक पार्टी, आवामी समता पार्टी, हरियाणा जनता पार्टी और जनसेवा सहायक पार्टी शामिल हैं।