Jharkhand Exit Poll:-महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. महाराष्ट्र की सभी सीटों पर एक चरण में और झांरखड में दो चरण में वोटिंग हुई है. इसी के साथ दोनों राज्यों के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. सर्वे में दोनों ही जगह बीजेपी नीत गठबंधन की जीत की संभावना जताई है. हालांकि एग्जिट पोल आखिरी नतीजे नहीं होते. पहले भी कई बार एग्जिट पोल फेल हुए हैं.
महाराष्ट्र में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कुछ ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को बढ़त की उम्मीद जताई है. न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल में राज्य की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 137 से 157 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को 152 से 160 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में 130 से 138 सीटें आने की संभावना व्यक्त की गई है.