Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 23वें जिले खरगोन में 23 मई से 24×7 बिजली (अटल ज्योति अभियान) | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » 23वें जिले खरगोन में 23 मई से 24×7 बिजली (अटल ज्योति अभियान)

23वें जिले खरगोन में 23 मई से 24×7 बिजली (अटल ज्योति अभियान)

atal-jyotiमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ

 

प्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से काम चल रहा है। सबके घर सदैव बिजली के अटल ज्योति अभियान में एक-एक कर प्रदेश के सभी जिलों में 24×7 विद्युत प्रदाय की शुरूआत की जा रही है। अब तक योजना के माध्यम से 22 जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23वें जिले खरगोन में 23 मई, 2013 को दोपहर 2 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड दशहरा मैदान पर 24×7 बिजली प्रदाय के अभियान की शुरूआत करेंगे। अब तक जबलपुर, मण्डला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, भोपाल, बालाघाट, रतलाम, धार, अलीराजपुर, श्योपुर, पन्ना, मंदसौर, रीवा, होशंगाबाद, राजगढ़, उज्जैन, शिवपुरी, खण्डवा, हरदा तथा बैतूल जिले में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना चिटनीस, ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री जगदीश पटेल, राज्य सभा सदस्य सुश्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो, सांसद सर्वश्री अरुण यादव तथा माकनसिंह सोलंकी होंगे। विधायक सर्वश्री धूलसिंह डाबर, हितेन्द्रसिंह सोलंकी, राजकुमार मेव, आत्माराम पटेल, बालकिशन पाटीदार तथा जमनसिंह सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन भी होगा।

अटल ज्योति अभियान में क्रियान्वित योजना का स्वरूप

जिले में अभियान में क्रियान्वित योजनाओं पर 141.25 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। विद्यमान 266 फीडर का विभक्तिकरण किया जा रहा है। इससे 1167 ग्राम लाभान्वित होंगे। अधोसंरचना के प्रमुख कार्य में 7 नवीन 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही 20 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं 33 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य भी पूरे किये जा चुके हैं। इस अभियान में 84 किलोमीटर 33 के.व्ही. लाइन, 1734 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन तथा एरियल बंच केबल एलटी लाइन 657 किलोमीटर का कार्य के साथ ही 25 के.व्ही. के 1495 वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ 548 वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। इससे घरेलू कनेक्शन में 10 हजार 967 कनेक्शन की वृद्धि हुई है। कुल 9,215 घरेलू अनमीटर कनेक्शन को मीटरीकृत किया गया है। जिले में 94 उच्च-दाब उपभोक्ता हैं।

जिले की अन्य जानकारी

खरगोन जिले की जनसंख्या 18 लाख 72 हजार 413 तथा कुल ग्राम संख्या 1181 है। कुल विद्युत उपभोक्ता 2 लाख 90 हजार 890 हैं। स्थाई कृषि पम्प उपभोक्ता 64 हजार 887 हैं। जिले में विद्युत भार 450 मेगावॉट प्रतिदिन है। 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र की संख्या 94 तथा 11 के.व्ही. फीडर की संख्या 454 है। ग्रामीण फीडर 429 तथा शहरी फीडर 25 हैं। इसके अलावा 1220 किलोमीटर 33 के.व्ही. फीडर की लम्बाई तथा 11 के.व्ही. लाइनों की लम्बाई 7332 किलोमीटर है। निम्न-दाब लाइन 13 हजार 787 किलोमीटर है।

23वें जिले खरगोन में 23 मई से 24×7 बिजली (अटल ज्योति अभियान) Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ   प्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से काम चल रहा है। सबके घर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ   प्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से काम चल रहा है। सबके घर Rating:
scroll to top