नई दिल्ली-अगर आपको बैंक में कोई बड़ा काम है तो अब दो दिन की तसल्ली कर लीजिए. 15 और 16 मार्च को पब्लिक सेक्टर के तमाम बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ये हड़ताल सरकार के उस फैसले के विरोध में बुलाई गई है, जिसके तहत दो पब्लिक सेक्टर बैंकों के निजीकरण करने की तैयारी है.
इस हड़ताल से चीजें इसलिए और भी ज़्यादा प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि इसके दो दिन पहले भी बैंक बंद ही रहे. 13-14 मार्च को शनिवार, रविवार की वजह से बैंक बंद रहे. और फिर दो दिन की ये हड़ताल. हड़ताल में कौन-कौन सी सेवाएं बंद रहेंगी? जवाब है- सभी तरह की निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन अप्रूवल जैसे सेवाएं बंद रहेंगी. थोड़ी राहत की बात ये है कि ATM खुले रहेंगे.