नई दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल मुददा उठाकर काफी घेरने की कोशिश की और चुनाव में मिली करारी शिकस्त से यह साफ हो गया कि वे इसमें सफल नहीं हो पाए। लेकिन एक बार फिर राहुल ने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि आज भी मेरा स्टैंड वहीं है।
दरअसल गुरुवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण खत्म हुआ तो संसद भवन के बाहर राहुल ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि ‘राफेल मुददे पर मेरा स्टैंड अभी भी वही है, राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।’
बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में राफेल विमान का जिक्र किया था। महामहिम ने कहा कि इसी साल भारत को उसका पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएगा, जिससे देश की सेना की ताकत बढ़ेगी।
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राहुल की अध्यक्षता में राफेल की मुददे पर चुनाव लड़ा था। राहुल ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और उनपर घोटाले का आरोप लगाया था। इसके अलावा राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा भी दिया था।
राहुल गांधी का कहना था कि प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है। हालांकि सरकार की ओर से लगातार इन दावों को झूठा बताया गया। वहीं ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा जहां पहली बार में अदालत ने राफेल विमान सौदे की प्रक्रिया को सही बताया था। हालांकि बाद मे इस पर दोबारा याचिका दायर की गई थी।