ला पाज, 1 मई (आईएएनएस)। बोलीविया की फुटबाल टीम 2016 कोपा अमेरिका सेनटेंनारियो में हिस्सा लेने के लिए 26 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी।
2016 कोपा अमेरिका सेनटेंनारियो का आयोजन तीन से 26 जून तक होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोलीविया फुटबाल संघ (एफबीएफ) के अध्यक्ष रोनाल्डो लोपेज ने शनिवार को कहा कि उन्हें आशा है कि टीम अपनी प्रशिक्षण योजनाओँ को पूरा करने में सक्षम होगी और इससे स्थानीय लीग की तैयारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
लोपेज ने कहा, “प्रतिनिधिमंडल दो समूहों में अमेरिका के लिए 26 मई को रवाना होगा। वे सबसे पहले एक मैत्रीपूर्ण मुकाबले के लिए कान्सास सिटी जाएंगे और इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।”
एफबीएफ के अनुसार, बोलीवियाई टीम 28 मई को अमेरिका के खिलाफ कान्सास सिटी में एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला खेलेगी।
2016 कोपा अमेरिका सेनटेंनारियो में बोलीविया का पहला मुकाबला पनामा के खिलाफ छह जून को होगा।
बोलीविया इस प्रतियोगिता में ग्रुप-डी में अर्जेटीना, चिली और पनामा के साथ शामिल है। इसमें 26 टीमें हिस्सा लेंगी।
लोपेज ने कहा कि कोच जुलियो सेसार ने बोलीविया की 40 सदस्यीय टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनके अनुसार, कोचाबाम्बा शहर में टीम प्रशिक्षण लेगी, लेकिन कोच बाल्दिविएसो का कहना है कि सांता क्रूज भी एक विकल्प हो सकता है।