पेरिस में प्रकाशित पत्रिका शार्ली एब्दो के नये अंक की सभी प्रतियाँ आज सुबह ही बिक गयीं।
यह सूचना रूसी न्यूज़ एजेंसी नोवोस्ती द्वारा दी गयी। यह शार्ली एब्दो के आफिस पर आतंकवादी हमले के बाद प्रकाशित इस व्यंग्य पत्रिका का पहला अंक है। उसके कवर पर पैगंबर मुहम्मद चित्रित है। वह उदास लगते हैं और उनके हाथों में एक बोर्ड है जिस पर लिखा हुआ है – मैं चार्ली हूँ। पैगंबर के सिर के ऊपर लिखा हुआ है – सब कुछ माफ है। फ्रांसीसी राजधानी में लोग अखबार बेचनेवाले स्टॉलों के पास बड़ी संख्या में जमा हो रहे हैं लेकिन विक्रेता उनको सूचित करते हैं कि पत्रिका की सभी प्रतियाँ बिक गयी हैं।
रेडिओ रूस से