भोपाल :मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 2 अक्टूबर को निर्धारित जबलपुर-सागर-ग्वालियर-अजमेर तीर्थ-यात्रा को दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक स्थगित किया गया है।
वैष्णो देवी तीर्थ-स्थल पर अनुकूल परिस्थितियाँ न होने से शिवपुरी, इंदौर, होशंगाबाद तथा रीवा से पूर्व निर्धारित वैष्णो देवी जाने के सभी कार्यक्रम को संशोधित किया गया है। अब शिवपुरी से रामेश्वरम् के लिये 10 नवम्बर को ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन में शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, भिण्ड से 205 और मुरैना से 210 यात्री जायेंगे।
इंदौर से 24 नवम्बर को तिरुपति के लिये ट्रेन रवाना होगी। इसमें इंदौर से 300, देवास-210, उज्जैन-250 तथा धार से 216 यात्री जायेंगे। इसी प्रकार 26 नवम्बर को भोपाल से 300, होशंगाबाद से 260, छिन्दवाड़ा से 250 तथा सिवनी से 166 यात्री हबीबगंज-होशंगाबाद-पांढुर्णा से रामेश्वरम् के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में एक दिसम्बर को रीवा से 230, सतना-214, सागर-225, सिंगरौली-151 तथा सीधी से 154 तीर्थ-यात्री रामेश्वरम् जायेंगे। पूर्व निर्धारित सतना-मैहर-जबलपुर-रामेश्वरम् की 23 नवम्बर की यात्रा अब 9 दिसम्बर को रवाना होगी।