नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। एस्सार समूह और लूप टेलीकॉम के प्रमोटरों के खिलाफ 2जी मामले में बुधवार को यहां एक अदालत में अंतिम दौर की बहस शुरू हुई।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने आखिरी दौर की बहस शुरू की और आगे की सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि तय की।
सीबीआई का आरोप है कि एस्सार समूह के प्रमोटर लूप टेलीकॉम को जारी किए गए स्पेक्ट्रम और लाइसेंस के लिए वास्तविक निवेशक और लाभार्थी थे और लूप टेलीकॉम का उपयोग एस्सार ने 2008 में 2जी लाइसेंस और स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए एक क्षद्म कंपनी के रूप में किया था।