ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 29 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ेक पूर्व तेज गेंदबाज जोएल गार्नर ने कहा है कि उनके लिए क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी निराशा भारत के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया 1983 विश्व कप का फाइनल मुकाबला हारना है।
गार्नर ने कहा कि उस हार का असर यह हुआ था कि उन्होंने अपने साथियों से बातचीत तक बंद कर दी थी।
वेबसाइट क्रिक इंफो ने गार्नर के हवाले से लिखा है, “मैं दो या तीन महीनों तक अपने साथियों से बात नहीं कर पाया था। मैं यह कह सकता हूं कि 1983 विश्व कप हारना मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी निराशा है।”
गार्नर ने स्वीकार किया कि अतिआत्मविश्वास के कारण कैरेबियाई टीम को फाइनल में भारत के खिलाफ हार मिली थी।
1983 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए कैरेबियाई टीम के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन दो बार की विश्व चैम्पियन टीम 140 रन ही बना सकी थी।