नई दिल्ली: देशभर के पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के अठारह संगठनों ने मिलकर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को एक संयुक्त पत्र लिखा है, जिसमें देश में प्रेस की आजादी पर हो रहे हमलों की तरफ न्यायपालिका का ध्यान आकर्षित करने की अपील की गई है.
यह याचिका दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक से किसी न किसी तौर पर जुड़े 46 पत्रकारों, संपादकों, लेखकों आदि के यहां हुई छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई के तुरंत बाद आई है. उक्त कार्रवाई में कई पत्रकारों के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए और पोर्टल के निदेशक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्र में पत्रकारों के फोन और लैपटॉप की अचानक मनमानी जब्ती को हतोत्साहित करने के मानक तय करने, पत्रकारों से पूछताछ और उनसे जब्ती के लिए दिशानिर्देश तैयार करने और सरकारी एजेंसियों और उन व्यक्तियों, जो कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं, की जवाबदेही सुनिश्चित करने के तरीके खोजने में अदालतों से मदद मांगी गई है.
विभिन्न शहरों के प्रेस क्लबों सहित इन संगठनों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि पत्रकार कानून से ऊपर हों, बल्कि वे केवल यह चाहते हैं कि उनके साथ कानून के मुताबिक बर्ताव किया जाए.