Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें

रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें

imagesलखनऊ, 17 सितंबर – रेलवे ने दुगार्पूजा के मद्देनजर ने दो जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से एक बांद्रा से लखनऊ जंक्शन और दूसरी सूरत से छपरा तक चलेगी। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 09013 बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक शनिवार यानी 4, 11, 18 व 25 अक्टूबर को दोपहर 12.55 बजे चलेगी और बोरीवली, सूरत, बड़ोदरा, मथुरा जंक्शन होते हुए दूसरे दिन शाम 4.47 बजे कानपुर व शाम 6.25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 09014 लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक सोमवार को 6, 13, 20 व 27 अक्टूबर को रात 12.10 बजे चलेगी और मथुरा, बड़ोदरा, सूरत, बोरीवली होती हुई दूसरे दिन सुबह 6.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में छह जनरल, छह द्वितीय स्लीपर, दो थ्री एसी व एक सेकेंड एसी का कोच लगेगा। इसी क्रम में 09051 सूरत से छपरा के बीच साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।

यह ट्रेन सूरत से प्रत्येक शनिवार 4, 11, 18 व 25 अक्टूबर को सुबह छह बजे चलेगी और भुसावल, जबलपुर, छिवकी, वाराणसी और बलिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 09052 छपरा-सूरत साप्ताहिक प्रीमियम विशेष ट्रेन छपरा से प्रत्येक रविवार को 5, 12, 19 व 26 अक्टूबर को दोपहर 1.25 बजे चलेगी और बलिया, वाराणसी, छिवकी, जबलपुर और भुसावल होते हुए शााम 4.50 बजे सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय स्लीपर श्रेणी के 12, सेकेंड सह थ्री एसी के दो, थ्री एसी के चार कोच के अलावा पेंट्रीकार भी लगेगी।

रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें Reviewed by on . लखनऊ, 17 सितंबर - रेलवे ने दुगार्पूजा के मद्देनजर ने दो जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से एक बांद्रा से लखनऊ जंक्शन और द लखनऊ, 17 सितंबर - रेलवे ने दुगार्पूजा के मद्देनजर ने दो जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से एक बांद्रा से लखनऊ जंक्शन और द Rating:
scroll to top