अनिल सिंह (भोपाल)– व्यापमफर्जीवाड़े की अलख जगाने का जिम्मा अब व्यापम घोटाला संघर्ष समिति ने अपने कन्धों पर लिया है.इस समिति के सदस्य लाखों की संख्या में पर्चों का वितरण कर रहे हैं यह प्रक्रिया महीनों से निरंतर चल रही है.
पोस्ट-कार्ड भेजे जा रहे हैं मुख्यमंत्री को
व्यापम की सीबीआई जांच कराने के लिए लाखों की संख्या में हस्ताक्षरित पोस्ट-कार्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंत्रालय के पते पर भेजे जा रहे हैं .जब मंत्रालय के सूत्रों से पता किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया लेकिन मंत्रालय के पोस्टमेन ने इस खबर की पुष्टि की है.
भोपाल में अभी तक सवा लाख पत्रक वितरित किये जा चुके हैं
इस मुद्दे पर जन-जागरण का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की अभी तक सवा लाख पत्रक व्यापम फर्जीवाड़े की सच्चाई को बताते हुए भोपाल शहर में वितरित किये जा चुके हैं.इस कार्य को इतने गुप-चुप तरीके से किया गया है की किसी को भनक नहीं लगी ऐसा नहीं है की ख़ुफ़िया तंत्र को इस बात की भनक नहीं है लेकिन इस समिति को एक वैचारिक संगठन के राष्ट्रवादी सदस्यों का मौन समर्थन है इसलिए इस पर कोई हाथ नहीं दाल रहा है.
भोपाल में सत्याग्रह करेगी समिति
समिति के लगभग एक हजार सदस्य 15 सितम्बर को जन जागरण करेंगे और जनता को व्यापम की सीबीआई जांच के समर्थन में आने की अपील करेंगे.समिति के सूत्रों का कहना है की इस फर्जीवाड़े से युवा आक्रोश में है और इस राष्ट्रवादी गुनाह के गुनाहगारों को बचाया जा रहा है.मजे की बात है इस आन्दोलन को कई संगठनों के पदाधिकारियों का समर्थन प्राप्त है.जो की वैचारिक रूप में राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करते हैं.