(धर्मपथ)– शुरू होने जा रहे लोकसभा सत्र में व्यापम मामला उठाने की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी गयी है,इस मामले पर लोकसभा में हंगामा होना तय है.मध्यप्रदेश के दो कद्दवर कांग्रेसी नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए थे.सोनिया के द्वारा आँखें तरेरते ही दिग्विजय सिंह तो शुरू हो गए लेकिन कमलनाथ अभी भी चुप हैं.इनकी चुप्पी पर तरह-तरह के कयास राजनीतिक खेमों में लगाये जा रहे हैं.
कांग्रेस हाथ में आये इस मुद्दे को अब छोडना नहीं चाहती और उसका इरादा है की भाजपा की छीछालेदार इस मसले पर जम कर करे.कांग्रेस के रणनीतिकार इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं के इतने बयान करवाना चाहते हैं की बाद में वे कुच ना बोल सकें.इसिलिये इस मामले को इतना लांबा खींचा जा रहा है.