Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. दिल्ली में तो ठंड हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बीते 23 सालों में दिल्ली में तीसरी बार इतनी भीषण ठंड पड़ी है. इसके साथ-साथ मौसम विभाग की तरफ से 14 जनवरी से फिर से ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में 3-9 जनवरी तक 5 दिनों तक लगातार शीत लहर का अनुभव किया गया. इन पांच दिनों के दौरान, न्यूनतम तापमान लगभग दो से चार डिग्री रहा. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बीते 23 साल में तीसरा सबसे भीषण ठंड था.
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले चार दिनों तक राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं है. हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. बीते चौबीस घंटों के दौरान मौसम की बात करें तो दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली. इस वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई. राजस्थान के चुरु में सबसे कम 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. हालांकि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ.