नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। 14वें ओल्ड वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल का आगाज शनिवार को जानी-मानी अभिनेत्री कल्कि कोचलिन निर्देशित ‘द लिविंग रूम’ नाटक से होगा।
90 मिनट के इस त्रासदी-हास्य नाटक में चर्चित अभिनेता नील भूपलम, शीबा चड्ढा, सरभ और तारिक वासुदेवा किरदार निभा रहे हैं।
ओल्ड वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल के प्रवक्ता विद्युन सिंह के अनुसार, कल्कि निर्देशित नाटक के अलावा इस रंगमंच उत्सव में और भी कई नाटकों का मंचन होना है।
विद्युन ने आईएएनएस को बताया, “इस रंगमंच उत्सव का मकसद देशभर के सर्वश्रेष्ठ नाटकों को दिल्ली के दर्शकों के सामने लाना है। इस साल हमें रंगमंच की दुनिया के कुछ शीर्ष नामों को इससे जोड़ने में कामयाबी मिली है।”
नाट्य प्रेमियों को इंग्लिश नाटक ‘ओह, माय स्वीट लैंड’ भी देखने को मिलेगा, जिसका दिल्ली में पहली बार मंचन हो रहा है। यह सीरियाई संकट की कहानी लिए है।
पिछले माह राजधानी दिल्ली में ‘एक मुलाकात’ नाटक देखने से चूके दर्शकों के लिए यह सुनहरा मौका है, क्योंकि यहां इसका मंचन होगा।
इसके अलावा ‘इट्स नॉट व्हाट यू थिंक’ और इंग्लिश नाटक ‘स्पेसेस’ का भी मंचन होना है।