गया, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी को गुजरात में 13 वर्ष काम करने का समय मिला अगर उन्हें बिहार में 13 महीने ठीक से काम करने का मौका मिल जाए तो वे बिहार को अव्वल राज्य बना देंगे।
गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में ‘तपोवन महोत्सव 2015’ के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर बिहार में काम करने के लिए तीन वर्ष मिल जाए तो बिहार को देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर ले आएंगे।
उन्होंने अपने अंदाज में और महिलाओं से माफी मांगते हुए कहा कि नौ महीने में बच्चा जन्म ले लेता है लेकिन प्रधानमंत्री का कार्यकाल आठ महीने पूरा हो गया है। नौ महीने के बाद वे प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने क्या सहयोग दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बोधगया से कुर्कीहार-तपोवन होते हुए राजगीर तक फोर लेन मार्ग बनाने की घोषणा की तथा गया, जहानाबाद और नालंदा के प्रमुख पर्यटन स्थलों को बुद्घ सर्किट से जोड़े जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्घ है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।