बसंत के नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, सोमवार से घट स्थापना के साथ शुरू होंगे। इसी दिन से ही नव संवत्सर भी प्रारंभ हो रहा है। माता के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। घट स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6:23 से 7:04 बजे का है। चौघडिया मुहूर्त में सुबह 6:23 से 7:55 अमृत का, सुबह 9:27 से 10:59 शुभ का, दोपहर 12:07 से 12:56 अभिजित् मुहूर्त में घट स्थापना की जा सकती है।
यह रहेंगे विशेष् योग : 1 अप्रेल को अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग, 2 अप्रेल को राजयोग, 3 अप्रेल को रवि योग, 4 अप्रेल को कुमार योग, 8 अप्रेल को रवि योग और 9 अप्रेल को बुध पुष्य योग बन रहे हैं।