Saturday , 6 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » ‘निर्भीक’

‘निर्भीक’

downloadकानपुर की फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्री ने एक हल्का रिवॉल्वर ईजाद किया है जो महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए ज़्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है. इस रिवॉल्वर को नाम दिया गया है ‘निर्भीक’.

दूसरे रिवॉल्वरों की तरह से निर्भीक में भी छह गोलियां लोड की जाती हैं और ये 15 मीटर तक मार कर सकती है.

कानपुर की फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्री भारतीय आयुध निर्माणियों की कई इकाइयों में से एक है. कानपुर में ही भारतीय आयुध निर्माण की एक दूसरी इकाई स्माल आर्म्स फैक्ट्री ‘अनमोल’ नाम का एक रिवॉल्वर आम लोगों के लिए बनाती है. अनमोल का वजन 750 ग्राम है, जबकि ‘निर्भीक’ का वजन 525 ग्राम है.इस रिवॉल्वर का वजन करीब 500 ग्राम है, जो किसी औसत रिवॉल्वर या पिस्तौल से करीब 250 ग्राम कम है. यह आसानी से किसी महिला के पर्स या हैंडबैग में आ सकता है.

 

‘निर्भीक’ Reviewed by on . कानपुर की फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्री ने एक हल्का रिवॉल्वर ईजाद किया है जो महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए ज़्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है. इस रिवॉल्वर को नाम दिया गया है कानपुर की फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्री ने एक हल्का रिवॉल्वर ईजाद किया है जो महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए ज़्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है. इस रिवॉल्वर को नाम दिया गया है Rating:
scroll to top