नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि तीर्थ यात्रियों के अधिक आगमन वाले 12 शहरों में विश्व स्तरीय पर्यटन अवसंरचना का विकास किया जाएगा।
ये 12 शहर हैं : अमृतसर, अजमेर, अमरावती, द्वारका, गया, कांचीपुरम, केदारनाथ, कामाख्या, मथुरा, पुरी, वाराणसी और वेलंकानी। मंत्रालय की पिलग्रिमेज रेजुवनेशन एंड स्पीरिचुअल ऑगमेंटेशन ड्राइव योजना के तहत इन शहरों में अवसंरचना का विकास किया जाएगा।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि परियोजना पर युद्धस्तर पर काम होगा।