Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 11 लाख के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीराम | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » 11 लाख के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीराम

11 लाख के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीराम

ramsitaइलाहाबाद। रामनवमी पर होने वाले राज्याभिषेक समारोह में श्रीराम सोने व चांदी से तैयार भव्य सिंहासन पर विराजमान होंगे, जिसकी कीमत एक-दो नहीं बल्कि 11 लाख होगी। श्रीराम के तन पर जरी की कीमती पोशाक सुशोभित होगी जिसमें सोने की कढ़ाई व रत्न जड़े होंगे। सिर पर चांदी का विशाल मुकुट होगा। राम की तरह लक्ष्मण व सीता भी भव्य परिधान में सजे होंगे, जिनकी एक झलक देखकर ही लोग मोहित हो जाएंगे। राज्याभिषेक के लिए लाखों रुपये का भव्य मंच भी तैयार कराया जा रहा है।

चैत्र नवरात्र की नवमी शुक्रवार को श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक समारोह आयोजित किया जा रहा है। सेवा समिति विद्या मंदिर के प्रांगण में 60 फिट लंबा और 60 फिट चौड़ा विशाल मंच तैयार कराया जा रहा है। देवदास सहित कई फिल्मों का स्टेज बना चुके इंदौर के कमल सोनी दो दर्जन कारीगरों के साथ मंच तैयार करने के लिए बुलाए गए हैं। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने बताया कि मंच पूरी तरह से मल्टीकलर होगा, जिसमें सुर व ताल के अनुसार तरह-तरह की लाइटों की जगमगाहट होगी। साथ ही मंच हर ओर से सामने नजर आएगा। श्रीराम का राज्याभिषेक होने पर आसमान से होने वाली पुष्प वर्षा का मोहक दृश्य देखते ही बनेगा। बताया कि अबकी मंच के निर्माण पर करीब दस लाख रुपये खर्च किया जा रहा है।

11 लाख के सिंहासन पर विराजेंगे श्रीराम Reviewed by on . इलाहाबाद। रामनवमी पर होने वाले राज्याभिषेक समारोह में श्रीराम सोने व चांदी से तैयार भव्य सिंहासन पर विराजमान होंगे, जिसकी कीमत एक-दो नहीं बल्कि 11 लाख होगी। श्र इलाहाबाद। रामनवमी पर होने वाले राज्याभिषेक समारोह में श्रीराम सोने व चांदी से तैयार भव्य सिंहासन पर विराजमान होंगे, जिसकी कीमत एक-दो नहीं बल्कि 11 लाख होगी। श्र Rating:
scroll to top