रियाद, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के तीसरे नगर निगम चुनाव में 109 वर्षीय महिला ने मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही मतदाता के रूप में यह सबसे बुजुर्ग महिला बन गईं।
अरब न्यूज की रपट के अनुसार, महिला ने सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए पंजीकरण करवाया है।
पूर्वी प्रांत नगरपालिका के प्रवक्ता मोहम्मद अल-सूफियान ने कहा, “वृद्ध महिला मतदान के लिए अपने नाम का पंजीकरण कराने कातिफ में साफवा मतदान केंद्र गई। उम्रदराज होने के बावजूद वह चुनाव में हिस्सा ले रही हैं, जो समाज के सभी वर्गो में उच्च स्तर की चुनावी संस्कृति को दर्शाता है।”
यह पहला मौका है कि साल 2005 और 2011 में केवल पुरुषों द्वारा मतदान किए जाने के बाद अब महिलाएं भी इस बार चुनाव में हिस्सा लेंगी।
सऊदी अरब के कस्बों और शहरों में नगर निगम के चुनाव 12 दिसम्बर को होंगे।