कोलकाता, 6 जून (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि रेल सेवाओं में सुधार के लिए 26 मई से शुरू हुए उपभोक्ता अभियान के तहत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं।
पूर्वी रेलवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों को बताया, “इस पखवाड़े के दौरान 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा चुकी है। इनमें से कुछ परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य पूरी होने की प्रक्रिया में है।”
26 मई से रेलवे ने रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है, जहां यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रशासन ने विभिन्न परियोजनाएं शुरू की है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी यात्रियों की समस्याओं को समझने के लिए सीधे उनसे बातचीत कर रहे हैं और साथ में रेल सेवाओं के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं।
प्रभु ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान 16,000-17,000 रोडशो पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमने उपभोक्ता केंद्रित सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान देने का फैसला किया है।”
महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुंबई के उपनगरीय रेलों में एक मोबाइल एप्प की भी शुरुआत की गई है। इसे कोलकाता के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
रेलवे में स्वच्छता के लिए एकीकृत नीति भी तैयार की गई है।