Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » 100 सवारों के साथ बांग्लादेशी पोत डूबा, कई बचाए गए

100 सवारों के साथ बांग्लादेशी पोत डूबा, कई बचाए गए

ढाका, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश का एक पोत गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में डूब गया। पोत पर सौ से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने दावा किया है कि गैरकानूनी आव्रजकों के साथ यह पोत मलेशिया जा रहा था।

ढाका, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश का एक पोत गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में डूब गया। पोत पर सौ से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने दावा किया है कि गैरकानूनी आव्रजकों के साथ यह पोत मलेशिया जा रहा था।

यह पोत बांग्लादेशी द्वीप कुतुबदिआ के समीप डूब गया।

बीडीन्यूज24 के मुताबिक, अभी तक 36 लोगों को द्वीप के निवासियों ने तटरक्षकों और पुलिस की मदद से बचा लिया है। बचाव की जानकारी कुतुबदिया में पुलिस के प्रभारी अधिकारी अउग्सा थोयाई ने दी है।

यह यात्री पोत कुतुबदिया चैनल में खुदियार टेक बिंदु पर डूब गया।

थोयाई ने कहा, “बचाए गए यात्रियों ने कहा कि वे मलेशिया जाने के लिए बुधवार रात को चटगांव के मजहर घाट पर पोत में सवार हुए थे।”

तटरक्षक सब लेफ्टिनेंट एम. ए. हसन ने कहा कि बचाए गए यात्रियों ने उन्हें बताया कि पोत पर 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि तटरक्षक का बचाव पोत ‘तनवीर’ चटगांव से दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है।

100 सवारों के साथ बांग्लादेशी पोत डूबा, कई बचाए गए Reviewed by on . ढाका, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश का एक पोत गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में डूब गया। पोत पर सौ से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने दावा किया है कि गैरकानूनी आव्रजक ढाका, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश का एक पोत गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में डूब गया। पोत पर सौ से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने दावा किया है कि गैरकानूनी आव्रजक Rating:
scroll to top