बेंगलुरू, 12 मई (आईएएनएस)। टीसीएस वर्ल्ड 10के रेस से एक सप्ताह पूर्व ही स्थानीय और दुनिया के अन्य हिस्सों के नागरिकों से तीन करोड़ रुपये जुटा लिए गए, जिन्हें 80 गैर सरकारी संगठनों को दान दिया जाएगा।
रेस की आयोजक प्रमोटर्स प्रोकैम इंटरनेशनल द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरू रेस के पिछले चार संस्करणों ने सीधे-सीधे 62,000 लोगों के जीवन को प्रभावित किया है तथा शिक्षा, पर्यावरण, अपंगता, मानवाधिकार एवं वन्यजीव संरक्षण जैसे 10 से अधिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम किया है।
इंडिया केयर्स के अध्यक्ष मरे कुलशॉ ने कहा, “इस रेस में 38 कंपनियों की 48 टीमें तथा दान के लिए धन जुटाने वाले 200 से अधिक संगठन और 6,000 से अधिक दानदाता हिस्सा लेंगे। हम इस रेस को शहर से मिले प्रोत्साहन और शहर द्वारा इस रेस के प्रति दिखाए गए उत्साह से अभीभूत हैं।”
प्रौकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने दान के लिए जुटी राशि पर कहा, “हमारे रेस हमेशा से दान के लिए धन जुटाने का एक सशक्त माध्यम रहे हैं तथा हमें खुशी है कि इस बार रेस में हिस्सा लेने तथा नेक कार्य के लिए दान देने के लिए आगे आए हैं।”
इस वर्ष सबसे कम आयु के दान जुटाने वाले 13 वर्षीय सिद्धांत देसाई हैं तथा उन्होंने गुजरात के गैर सरकारी संगठन ‘श्रीमद् राजाचंद्र लव एंड केयर’ के लिए दान राशि इकट्ठी की है।